Volcano 🌋 Important GK Questions And Answers In Hindi | ज्वालामुखी से संबंधित प्रश्न उत्तर Pdf - GyAAnigk


तो कैसे हो आप सब लोग उम्मीद करता हूं ठीक ही होंगे,किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में लगभग 25 से 30% सामान्य ज्ञान (General Knowledge)  और करंट अफेयर्स (Current Affairs) के प्रश्न होते हैं।

इसलिए, यदि आप एक ऐसे व्यक्ति हैं, जो देश भर के शीर्ष कॉलेजों में Admission लेना चाहते हैं या सरकारी नौकरी की किसी भी परीक्षा में सफल होना चाहते हैं, तो आपके लिए करंट अफेयर्स (Current Affairs) और सामान्य ज्ञान (General Knowledge) विषयों की जानकारी रहना बहुत जरूरी है।

Volcano GK Questions In Hindi Free Pdf Download - GyAAnigk


ज्वालामुखी धरती की गहराई से निकलती हुई तेज आग और धुएं की बारूदगर्दी से संबंधित होती है। यह एक अद्भुत प्राकृतिक दृश्य है जो हमेशा से मनुष्यों को आकर्षित करता रहा है।

ज्वालामुखी से संबंधित प्रश्नों का संग्रह करके, हम ज्वालामुखी के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और ज्वालामुखी से जुड़ी विभिन्न पहलुओं के बारे में अधिक जान सकते हैं।

इस ब्लॉग पोस्ट में, हम ज्वालामुखी से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों लाएं हैं जो आपको इस महत्वपूर्ण विषय के बारे में अधिक जानकारी प्रदान करेंगे।

आज के इस पोस्ट Volcano 🌋 Important GK Questions And Answers In Hindi | ज्वालामुखी से संबंधित प्रश्न उत्तर Pdf - GyAAnigk में हम जवालामुखी से जुड़ी महत्वपूर्ण सवालों कि जानकारी प्राप्त करेंगे।

आज के सवाल कुछ इस प्रकार होंगे 👇🏻👇🏻


  • विश्व का सबसे बड़ा ज्वालामुखी कौन सा है?
  • ज्वालामुखी के कितने प्रकार हैं?
  • मृत ज्वालामुखी क्या है?
  • विश्व भारत के प्रमुख ज्वालामुखी कौन-कौन से हैं?

इत्यादि इसी तरह के सवालों का जवाब मिलेगा तो इस पोस्ट को अंतिम तक जरूर पढ़े।


और आप हमारे Site से Pdf File फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।


ज्वालामुखी से संबंधित प्रश्न उत्तर PDF - GyAAnigk



प्रश्न 1:- ज्वालामुखी क्या है?
उत्तर :- पृथ्वी की सतह पर उपस्थित ऐसी दरार या मुख होता है जिससे पृथ्वी के भीतर का गर्म लावा, गैस, राख आदि बाहर आते रहते हैं ज्वालामुखी कहलाता है। 


 
प्रश्न 2:- ज्वालामुखी में क्रेटर क्या है?
उत्तर :- ज्वालामुखी के मुख जो कि कप के आकार का होता है या छेद को क्रेटर कहते हैं।



प्रश्न 3:- ज्वालामुखी में मेग्मा क्या है?
उत्तर :- ज्वालामुखी से निकले तरल पदार्थ या लावा को ही मेग्मा कहते हैं।



प्रश्न 4:- ज्वालामुखी में सिंडर क्या है?
उत्तर :- जब यह तरल पदार्थ या लावा सूखकर ठोस हो जाते हैं तथा पहाड़ी का रूप लेने लगते हैं तब इसे सिंडर कहते हैं।

ज्वालामुखी कितने प्रकार के होते हैं? - Jwalamukhi Ke Prakar In Hindi



प्रश्न 5:- ज्वालामुखी मुख्यतः कितने प्रकार का होता है?
उत्तर :- ज्वालामुखी मुख्यतः तीन प्रकार का होता है 
  • 1. सक्रिय
  • 2. प्रसुप्त और
  • 3. शांत।



प्रश्न 6:- सक्रिय ज्वालामुखी (Active volcano) क्या है?
उत्तर :- ऐसे ज्वालामुखी जीन से समय-समय पर लावा, गैस, जलवाष्प और धूंआ निकलते रहता है सक्रिय ज्वालामुखी कहलाता है तथा शंकु का निर्माण होता रहता है।



प्रश्न 7:- प्रसुप्त ज्वालामुखी (Dormant volcano) क्या है?
उत्तर :- ऐसे ज्वालामुखी जिन पर कुछ समय से विस्फोट नहीं हुआ है, किंतु विस्फोट होने की संभावना है ऐसे ज्वालामुखी को प्रसुप्त ज्वालामुखी कहते हैं। प्रसुप्त ज्वालामुखी प्राय: शान्त अवस्था में पड़े रहते हैं। ये ज्वालामुखी अन्दर ही अन्दर क्रियाशील रहते हैं।




प्रश्न 8:- शांत या मृत (Dead volcano) ज्वालामुखी क्या है?
उत्तर :- ऐसे ज्वालामुखी जिनसे विस्फोट पूर्णतया समाप्त हो जाता है। तथा उसके मुख में जल आदि भर जाता हैं एवं झीलों का निर्माण हो जाता हैं तो पुनः उसके उदगार की संभावना नहीं रहती है।



प्रश्न 9:- विश्व में सबसे ऊंचाई पर स्थित शांत ज्वालामुखी कौन सी है?
उत्तर :- एकांका गुआ ज्वालामुखी जो कि एंडीज पर्वत पर उपस्थित है।



प्रश्न 10:- किस महाद्वीप में एक भी ज्वालामुखी नहीं है?
उत्तर :- ऑस्ट्रेलिया महाद्वीप में।


Read Also :- Books By Indian Author Arundhuti Roy Pdf - GyAAnigk



प्रश्न 11:- विश्व का सबसे अधिक सक्रिय ज्वालामुखी कौन सा है?
उत्तर :- किलामु ज्वालामुखी।



प्रश्न 12:- सबसे अधिक सक्रिय ज्वालामुखी किस देश में पाई जाती हैं?
उत्तर :- इंडोनेशिया  में।



प्रश्न 13:- पृथ्वी के नीचे द्रवित शेल क्या कहलाता है?
उत्तर :- मेग्मा।



प्रश्न 14:- विश्व का सबसे अधिक ज्वालामुखी वाला क्षेत्र कौन सा है?
उत्तर :- प्रशांत महासागर का अग्नि वलय क्षेत्र।



प्रश्न 15:- पेलेअश्रु उत्पत्ति कब होती है?
उत्तर :- ज्वालामुखी के विस्फोट के समय।



प्रश्न 16:- ज्वालामुखी की उत्पत्ति क्यों होती है?
उत्तर :- ज्वालामुखी की उत्पत्ति इसलिए होती हैं चूँकि पूरी पृथ्वी 17 ठोस टेक्टोनिक प्लेटों में विभाजित है,  इसी कारण से ज्वालामुखी का उद्भव होता है।



प्रश्न 17:- विश्व के अधिक सक्रिय ज्वालामुखी कहां पाए जाते हैं?
उत्तर :-नवीन मोडदार पर्वतीय क्षेत्रों में।



प्रश्न 18:- "पृथ्वी का सुरक्षा दीवार" किसे कहते हैं?
उत्तर :- ज्वालामुखी को।



प्रश्न 19:- ज्वालामुखी की उत्पत्ति किस स्थान पर होती है?
उत्तर :- ज्वालामुखी की उदभव वहीं होता है जहाँ पर दो प्लेटें या तो एक दुसरे के विपरीत या एक दुसरे की तरफ सरकती रहती हैं.



प्रश्न 20:- किस प्रकार के ज्वालामुखी को पीलियन तुल्य ज्वालामुखी कहा जाता है?
उत्तर :- वीसुवीयन तुल्य ज्वालामुखी।




प्रश्न 21:- किस ज्वालामुखी में ऐतिहासिक समय से विस्फोट नहीं हुआ है?
उत्तर :- मृत ज्वालामुखी में।



प्रश्न 22:- 10,000 धुआंरो की घाटी कहां पाई जाती है?
उत्तर :- अलास्का में।



प्रश्न 23:- किस ज्वालामुखी को भूमध्य सागर का प्रकाश स्तंभ कहा जाता है?
उत्तर :- माउंट स्ट्रोमबोली।



प्रश्न 24:- किस ज्वालामुखी की आकृति गोभी के फूल के समान होती है?
उत्तर :- वल्केनियन तुल्य।



प्रश्न 25:- ज्वालामुखी में कौन-कौन सी गैसे मौजूद होती हैं?
उत्तर :- हाइड्रोजन, कार्बन डाइऑक्साइड, नाइट्रोजन, जलवाष्प व धूल के कण मौजूद होते हैं।



प्रश्न 26:- सौरमंडल का सबसे बड़ा ज्वालामुखी कौन सा है?
उत्तर :-  ओलंपस मॉन्स सौर मंडल का सबसे बड़ा ज्वालामुखी है।



प्रश्न 27:- ओलंपस मॉन्स ज्वालामुखी किस ग्रह में उपस्थित है?
उत्तर :- मंगल ग्रह पर।



प्रश्न 28:- संसार के अधिकांश ज्वालामुखी किन दो मेखलाओं में पाए जाते हैं?

उत्तर :- संसार के अधिकांश ज्वालामुखी दो प्रधान मेखलाओं में पाये जाते हैं- 1. परिप्रशांत मेखला, और 2. मध्य महाद्वीपीय मेखला।



प्रश्न 29:- ज्वालामुखी चट्टान क्या है?
उत्तर :- लावा जमकर ठोस और काला हो जाता है जो बाद में जाकर ज्वालामुखी-चट्टान के नाम से जाना जाता है।




प्रश्न 30:- ज्वालामुखी विस्फोट के कितने प्रकार हैं?
उत्तर :- ज्वालामुखी विस्फोट के तीन प्रकार हैं जो निम्नलिखित हैं 

    • 1:- मैग्मैटिक विस्फोट, जिसमें मैग्मा के भीतर गैस का डिकंप्रेशन शामिल होता है जो इसे आगे बढ़ाता है।
    • 2:- Phreatomagmatic विस्फोट एक और प्रकार का ज्वालामुखीय विस्फोट है, जो मैग्मा के भीतर गैस के दबाव से संचालित होती है, प्रक्रिया के प्रत्यक्ष विपरीत मैग्मैटिक गतिविधि को शक्ति देता है। 
    • 3:- तीसरा विस्फोटक प्रकार अग्नि विस्फोट है, जो मैग्मा के संपर्क के माध्यम से भाप के हाई टेंपरेचर द्वारा संचालित होता है।



    प्रश्न 30:- भारत के प्रमुख ज्वालामुखी कौन कौन से हैं?

    • उत्तर :- भारत में दो ज्वालामुखी है, पहला - बैरन ज्वालामुखी जो बैरन द्वीप अंडमान निकोबार द्वीप समूह में मध्य अण्डमान के पूर्व में अवस्थित हैं बैरन ज्वालामुखी - सक्रिय या जागृत ज्वालामुखी है।
    • दूसरा - नारकोंडम ज्वालामुखी जो अंडमान निकोबार द्वीप समूह के उत्तर अण्डमान के पूर्व में है। नारकोंडम ज्वालामुखी - प्रसुप्त ज्वालामुखी है।



    प्रश्न 31 :- ज्वालामुखी क्या है?
    उत्तर:- ज्वालामुखी पृथ्वी या भूमि के उस छेद को कहते हैं जिससे लगातार या समय-समय पर विभिन्न प्रकार की जहरीली गैसें या लावा निकलती रहती हैं पृथ्वी पर उपस्थित इस छिद्र को ही ज्वालामुखी कहते हैं।


    ज्वालामुखी का विस्फोट वातावरण को लाभान्वित भी करता है तथा वातावरण को हानि भी पहुंचाता है। जब किसी ज्वालामुखी से लावा या हानिकारक गैस का रिसाव होता है तो इस क्रिया को "ज्वालामुखी क्रिया" कहते हैं।


    Watch The Video For More Information About Volcano GK Questions In Hindi
    • Credit :- Crazy GkTricks YT channel
    • Creator :- Mr Atul Kumar Shrivastava

    विश्व के प्रमुख ज्वालामुखी की सूची - 1


    ज्वालामुखी / ऊंचाई
    स्थान
    विष्फोट की अंतिम तिथी
    एना / 155 मीटर
     करा कोटा इंडोनेशिया
    1929
    सुरतसे / 173 मीटर
    दक्षिण पूर्वी आइसलैंड
    1963 
    माउंट कैमरुन / 278 मीटर
    मेनार्क कैमरुन
    1959
    अंगुग / 3142 मीटर
    बाली द्वीप इंडोनेशिया
    1964 
    माउंट एटना / 3308 मीटर
    सिसिली इटली
    1979
    न्यारा गोंगों / 3470 मीटर
     विरुंगा जैरे
    1977
    सेमरु / 3676 मीटर
     जावा इंडोनेशिया
    1976
    फ्रेबुस / 3795 मीटर
    रॉस द्वीप अंटार्कटिका
    1975
     मैदना लोया / 4170 मीटर
    हवाई अमेरिका
    1978
    पुरस / 4590 मीटर
    एंडीज कोलंबिया
    1977
    संगे / 5230 मीटर
    एंडीज कोलंबिया
      1976
    नवादो डेल रुईज / 5400 मीटर
    एंडीज कोलंबिया
    1985
    पोपोकातेपेट / 5451 मीटर
    अल्तिप्लाने डे मेक्सिको
    1920
    तुपुन्गतिति / 5640 मीटर
    एंडीज चिली
    1964
    लास्कार / 5641 मीटर
    एंडीज चिली
    1964
    गुआल्लातिरी / 6060 मीटर
    एंडीज चिली
    1960
    ओडोस डेल सलादो / 6885 मीटर
    एंडीज अर्जेंटीना चिली
    1981




    विश्व के प्रमुख ज्वालामुखी सूची -2


    • टकाना ज्वालामुखी, अंतिम विस्फोट 1986 में, ऊंचाई 4060 मीटर
    • ओजोसडेल सेलेडो ज्वालामुखी, ऊंचाई 6893 मीटर 
    • कोटोपैक्सी ज्वालामुखी, ऊंचाई 5897 मीटर, अंतिम विस्फोट 2016 में
    • टुपुंगटीटो ज्वालामुखी, अंतिम विस्फोट 1987, ऊंचाई 5660 मीटर 
    • पोपोकटेपेटल ज्वालामुखी, ऊंचाई 5426 मीटर
    • क्ल्यूचेव्सकाया ज्वालामुखी, अंतिम विस्फोट 2021 में, ऊंचाई 4750 मीटर
    • टाजुमुल्को ज्वालामुखी, ऊंचाई 4220 मीटर
    • मौनालोआ ज्वालामुखी, ऊंचाई 4169 मीटर, अंतिम विस्फोट 1984 
    • माउंट कैमरून ज्वालामुखी, ऊंचाई 4040 मीटर, अंतिम विस्फोट 2012 में
    • माउंट इरेबस ज्वालामुखी, ऊंचाई 3794 मीटर, अंतिम विस्फोट 2020 में
    • रिन्दजानी ज्वालामुखी, ऊंचाई 3726 मीटर, अंतिम विस्फोट 2010 में
    • पिको देल तेइदे ज्वालामुखी, ऊंचाई 3718 मीटर, अंतिम विस्फोट 1909 में
    • सेमेरू ज्वालामुखी, ऊंचाई 3676 मीटर
    • नीरागोंगा ज्वालामुखी, ऊंचाई 3470 मीटर, अंतिम विस्फोट 2016 में
    • कोरयाक्सकाया ज्वालामुखी, ऊंचाई 3456 metre, अंतिम विस्फोट 2009 
    • माउण्टस्पर ज्वालामुखी, ऊंचाई 3374 मीटर, अंतिम विस्फोट 1992 में
    • माउण्ट एटना ज्वालामुखी, ऊंचाई 3329 मीटर
    • लैसेन पीक ज्वालामुखी, ऊंचाई 3189 मीटर, अंतिम विस्फोट 1917 में 
    • टैम्बोरा ज्वालामुखी, ऊंचाई 2550 मीटर, अंतिम विस्फोट 2008 में
    • माउण्ट लेमिंटन ज्वालामुखी, ऊंचाई 1680 मीटर, अंतिम विस्फोट 1956 में
    • माउण्ट पीली ज्वालामुखी, ऊंचाई 1397 मीटर, अंतिम विस्फोट 1932
    • लासाओफैरी ज्वालामुखी, ऊंचाई 1234 मीटर, अंतिम विस्फोट 1979
    • वेसुवियस पर्वत, ऊंचाई 1281 मीटर, अंतिम विस्फोट 1944 में
    • स्ट्राम्बोली ज्वालामुखी, ऊंचाई 942 मीटर 
    • पारिकुटीन ज्वालामुखी, ऊंचाई 2800 मीटर, अंतिम विस्फोट 1952 में
    • एनैक क्राकाटाओ ज्वालामुखी, ऊंचाई 813 मीटर, अंतिम विस्फोट 2020 में।

    Frequently Asked Questions (FAQ) About Volcano GK Questions In Hindi Pdf - GyAAnigk



    प्रश्न :- ज्वालामुखी के प्रकार कितने हैं?
    उत्तर :- ज्वालामुखी के प्रमुख तीन प्रकार हैं 
    • मृत ज्वालामुखी
    • सक्रिय ज्वालामुखी और
    • प्रसुप्त ज्वालामुखी

    प्रश्न :- किलुआ ज्वालामुखी कहाँ है?
    उत्तर :- अमेरिका के हवाई आइलैंड पर।



    प्रश्न :- मिश्रित ज्वालामुखी क्या है?
    उत्तर :- मिश्रित ज्वालामुखी की रचना ज्वालामुखीय विस्फोट के समय निकले मिश्रित पदार्थों के विभिन्न स्तरों पर condensate होने के फलस्वरूप होती है।



    प्रश्न :- ज्वालामुखी को इंग्लिश में क्या कहते हैं?
    उत्तर :- ज्वालामुखी को इंग्लिश में वोल्केनो (Volcano) कहते हैं।



    प्रश्न :- मृत ज्वालामुखी क्या है?
    उत्तर :- ऐसे ज्वालामुखी जिनसे विस्फोट पूर्णतया समाप्त हो जाता है। तथा उसके मुख में जल आदि भर जाता हैं एवं झीलों का निर्माण हो जाता हैं तो पुनः उसके उदगार की संभावना नहीं रहती है।



    प्रश्न :- ज्वालामुखी विस्फोट क्या है?
    उत्तर :- पृथ्वी की सतह पर उपस्थित ऐसी दरार या मुख होता है जिससे पृथ्वी के भीतर का गर्म लावा, गैस, राख आदि बाहर आते रहते हैं ज्वालामुखी कहलाता है, तथा यह क्रिया ज्वालामुखी विस्फोट कहलाता है।


    ज्वालामुखी के लाभ और हानि क्या क्या है?


    ज्वालामुखी से होने वाले लाभ

    • यह पृथ्वी को अपने इंटीरियर से गर्मी को हटाने में मदद करता है।
    • ज्वालामुखीय उत्सर्जन ने वातावरण और महासागरों के पानी का उत्पादन किया है। 
    • ज्वालामुखी द्वीप बनाते हैं और महाद्वीपों में जोड़ते हैं। 
    • ज्वालामुखीय waste भी निर्माण सामग्री के रूप में उपयोग किया जाता है। 
    • ज्वालामुखी का लावा शांत होने के बाद उपजाऊ मिट्टी की तरह बन जाती है।
    • प्यूमिस और ज्वालामुखीय राख का उपयोग एब्रेसिव के रूप में किया जाता है, ज्यादातर हाथों के साबुन और घरेलू क्लीनर में। 
    • बेहतरीन ग्रेड का उपयोग सिल्वरवेयर, इलेक्ट्रोप्लाटिंग से पहले पॉलिश धातु के हिस्सों को खत्म करने और लकड़ी के काम के लिए किया जाता है। 

    ज्वालामुखी से होने वाले नुकसान


    • यह चट्टान लोगों पर उतर सकता है और उन्हें घायल कर सकता है।
    • राख कारों और विमानों के इंजन को बंद कर सकता है।
    • ज्वालामुखी विस्फोट से माल धन की हानि होती है।
    • ज्वालामुखी विस्फोट से बहुत अधिक संख्या में जीव जंतु मर जाते हैं।


      अगर आपको भी इस विषय (Volcano 🌋 Important GK Questions And Answers In Hindi | ज्वालामुखी से संबंधित प्रश्न उत्तर Pdf - GyAAnigk) के बारे में कुछ भी जानकारी है तो Comment Box में जरूर बताएं ताकि आपको जो जानकारी है वह सबको प्राप्त हो सके।

      आप हमारा अंतिम पोस्ट Most Important GK Questions in Hindi For RRB NTPC Pdf Download - GyAAnigk भी पढ़ सकते हैं!

      आज का सवाल आपके लिए 👇👇 
      ज्वालामुखी क्या है? भारत में कितने सक्रिय ज्वालामुखी हैं?
      जवाब कॉमेंट बॉक्स में जरूर दें 🙏🙏


      Also Check These Labels 👇🏻👇🏻
      May


      Download Pdf File Of ज्वालामुखी से संबंधित प्रश्न उत्तर Pdf - GyAAnigk👇🏻👇🏻


      उम्मीद करता हूं कि आपको यह पोस्ट Volcano 🌋 Important GK Questions And Answers In Hindi | ज्वालामुखी से संबंधित प्रश्न उत्तर Pdf - GyAAnigk पढ़कर आपको  ज्वालामुखी की उद्गम के बारे में, ज्वालामुखी की सामान्य जानकारी, ज्वालामुखी क्या है? ज्वालामुखी कितने प्रकार के होते हैं? इत्यादि के बारे में काफी कुछ जानकारी प्राप्त हो गई होगी।



      तो नीचे में दिए गए Green WhatsApp बटन में क्लिक करके अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें Because  "SHARING IS CARING" 🥺 आपकी बड़ी मेहरबानी होगी 🙏🏻🙏🏻। और इस पोस्ट के नीचे एक प्यारा सा कमेंट करके जाएं धन्यवाद।

      नोट :- अगर कुछ इसमें त्रुटि है तो जरूर बताएं ताकि हम उसे सुधार सकें धन्यवाद।

      -----------------------------
      🙏🏻 JOIN OUR TELEGRAM CHANNEL 🙏🏻
      -------------------------------

      1 टिप्पणियाँ

      1. पृथ्वी की सतह पर उपस्थित ऐसी दरार या मुख होता है जिससे पृथ्वी के भीतर का गर्म लावा, गैस, राख आदि बाहर आते रहते हैं ज्वालामुखी कहलाता है।

        भारत में दो ज्वालामुखी है, पहला - बैरन ज्वालामुखी जो बैरन द्वीप अंडमान निकोबार द्वीप समूह में मध्य अण्डमान के पूर्व में अवस्थित हैं बैरन ज्वालामुखी - सक्रिय या जागृत ज्वालामुखी है।
        दूसरा - नारकोंडम ज्वालामुखी जो अंडमान निकोबार द्वीप समूह के उत्तर अण्डमान के पूर्व में है। नारकोंडम ज्वालामुखी - प्रसुप्त ज्वालामुखी है।

        जवाब देंहटाएं

      एक टिप्पणी भेजें

      और नया पुराने