Bharat Mein Vartaman Mein Kaun Kya Hai March 2024? | भारत के वर्तमान में कौन क्या है March 2024? Pdf - GyAAnigk



भारत एक लोकतांत्रिक गणराज्य है, जिसमें तीन शाखाएँ हैं: कार्यपालिका, विधायिका और न्यायपालिका। कार्यपालिका सरकार का वह हिस्सा है जो कानूनों को लागू करने और देश चलाने के लिए जिम्मेदार है।

विधायिका सरकार का वह हिस्सा है जो कानून बनाता है। न्यायपालिका सरकार का वह हिस्सा है जो कानूनों का अर्थ और पालन करता है।

इस ब्लॉग पोस्ट में, हम भारत के वर्तमान में कौन क्या है, इस बारे में चर्चा करेंगे। हम भारत के राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मंत्री-परिषद, राज्यपाल, मुख्यमंत्री, सांसद, विधायक और न्यायपालिका के प्रमुखों के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे।
[Updated] 2024 Bharat Mein Vartaman Mein Kaun Kya Hai? | भारत के वर्तमान में कौन क्या है? 2024 Pdf Download - GyAAnigk


आज के इस पोस्ट [PDF] भारत के वर्तमान में कौन क्या है? 2024 | Bharat Ke Vartman Mein Kaun Kya Hai? 2024 - GyAAnigk हम भारत में कौन क्या है? से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्नों के बारे में जानेंगे।

अत: मेरे सभी प्यारे भाई बहनों से अनुरोध है कि इसे ध्यान पूर्वक पढ़े क्यूंकि आने वाले एग्जाम में इस पोस्ट से जुड़ी अत्यधिक प्रश्न किया जाता है।

और हां भूलना मत आप हमारे Site से Pdf File फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।

तो चलिए शुरू करते हैं!

Vartman Mein Kaun Kya Hai? 2024 भाग -1 Pdf Download - GyAAnigk


श्रीमती द्रौपदी मुर्मू
श्री जगदीप धनखड़ 
भारत के उपराष्ट्रपति
श्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी
श्री राजनाथ सिंह
डॉ एस जयशंकर
विदेश मंत्री
श्री नारायण राणे
सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम मंत्री
श्री पशुपति कुमार पारस
खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय
श्री नरेंद्र सिंंह तोमर
कृषि और कल्याण मंत्री ग्रामीण विकास मंत्री तथा पंचायती राज मंत्री
श्री. गिरिधर अरमाने
रक्षा सचिव
श्री मनसुख मांडविया
रसायन और उर्वरक मंत्री
श्रीमती निर्मला सीतारमण
कॉर्पोरेट मामलों के मंत्री
श्रीमती निर्मला सीतारमण
भारत के वित्त मंत्री
श्री अमित शाह
श्री पशुपति कुमार पारस
खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री
श्री धर्मेन्द्र प्रधान
शिक्षा मंत्रालय, कौशल विकास मंत्रालय
VSK Kaumudi
गृह मंत्रालय के आंतरिक मामलों के लिए विशेष सचिव
के वी शाजी
नाबार्ड के अध्यक्ष
श्री भूपेन्द्र यादव
पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन राज्‍य मंत्री
श्री हरदिप सिंह पुरी
पेट्रोलियम मंत्रालय, आवास मंत्रालय, शहरी विकास मंत्रालय
श्री गजेंद्र सिंह शेखावत
जल शक्ति मंत्री
श्री मुख्तार अब्बास नकवी
अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री
श्री अर्जुन मुंडा
जनजातीय मामलों के मंत्री
श्रीमती स्मृति ईरानी
महिला और बाल विकास मंत्री
श्री मनसुख मांडविया
स्वास्थ्य मंत्रालय, रसायन और उर्वरक मंत्रालय
श्री अश्विनी वैष्णव
रेल मंत्री तथा संचार मंत्रालय, आईटी मंत्रालय
श्री विरेन्द्र कुमार
सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री



Vartman Mein Kaun Kya Hai? 2024 List 2024 Pdf - GyAAnigk

नाम
पद / कार्य
श्री पुरुषोत्तम रुपाला
पशुपालन डेयरी और मत्स्य पालन मंत्री
श्री न्यायमूर्ति धनंजय यशवंत चंद्रचूड़
श्री सुमन बेरी
नीति आयोग के उपाध्यक्ष
श्री प्रदीप कुमार मोहंती
भारत के लोकपाल
उत्पल कुमार सिंह
लोकसभा के महासचिव
श्री गुरदीप सिंह
National Thermal Power Corporation Limited के चेयरमैन
-
-
श्री डॉ. विरेन्द्र कुमार
सामाजिक न्याय मंत्री
श्री पी.सी. मोदी
राज्यसभा के महासचिव
श्री जगदीप धनखड़
राज्यसभा के सभापति
श्री गिरिश बापट
प्राक्कलन समिति के अध्यक्ष
डॉ विनय सहस्रबुद्धे
संस्कृति संबंधों के लिए भारतीय परिषद (ICCR) का सांस्कृतिक अध्यक्ष
श्री प्रह्लाद जोशी
संसदीय मामलों के मंत्री कोयला मंत्री तथा खान मंत्री
श्री अधीर रंजन चौधरी
लोक लेखा समिति के अध्यक्ष
श्री हरिवंश नारायण सिंह
राज्यसभा के उपसभापति
श्री मल्लिकार्जुन खड़गे
राज्यसभा में विपक्ष नेता
श्री अधीर रंजन चौधरी
लोकसभा में विपक्ष नेता
श्री ओम बिरला
लोकसभा अध्यक्ष
श्री राजीव कुमार
श्री परमेश्वरन अय्यर
नीति आयोग के सीईओ
श्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी
नीति आयोग के अध्यक्ष
श्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी
लोकसभा में सत्ता पक्ष के नेता
अर्जुन राम मेघवाल
कानून और न्याय मंत्रालय
श्री महेंद्र नाथ पांडेे
भारी उद्योग और सार्वजनिक उद्यम मंत्री
श्री किरेन रिजिजू
भू-विज्ञान मंत्रालय
देबाशीष पांडा
IRDAI के चेयरमैन



vartman me kon kya hai 2024? PDF Download - GyAAnigk

नाम
पद / कार्य
अजय भूषण पांडे
National Financial Reporting Authority (NFRA) के अध्यक्ष
श्री जनरल मनोज मुकुंद नरवाना
थल सेना प्रमुख
श्री चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी
वायु सेना प्रमुख
एडमिरल आर हरि कुमार
नौसेना प्रमुख
श्री पंकज कुमार सिंह
सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक (BSF)
श्री कृष्णा स्वामी नटराजन
भारतीय तटरक्षक बल के महानिदेशक
श्री तुषार मेहता
भारत के सॉलिसिटर जनरल
श्री केके वेणुगोपाल
भारत के महान्यायवादी
श्री देवेश श्रीवास्तव
जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (GIC) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक
श्री गिरीश चंद्र मुरमू
नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG)
श्री शक्तिकांत दास
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर
श्री शील वर्धन सिंह
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के महानिदेशक
श्री संजय चंदर
रेलवे सुरक्षा बल के महानिदेशक
श्री विपिन सोंधी
सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल्स मैन्युफैक्चरर्स के अध्यक्ष
श्री मुकेश डी. अंबानी
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के समूह अध्यक्ष
श्री लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह
राष्ट्रीय कैडेट कोर के महानिदेशक
श्री दिनेश कुमार खरा
भारतीय स्टेट बैंक के चेयरमैन
श्री संजय अरोड़ा
भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) महानिदेशक
श्री कुमार राजेश चंद्र
सशस्त्र सीमा बल के महानिदेशक
श्री राव इंद्रजीत सिंह
सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वन मंत्रालय के सचिव
श्री कुलदीप सिंह
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के महानिदेशक
श्री सुरेश एन. पटेल
भारत के केंद्रीय सतर्कता आयुक्त
श्री अरविंद कुमार
इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) के निदेशक
श्री यशवर्धन कुमार सिन्हा
भारत के मुख्य सूचना आयुक्त (CIC)
श्री प्रवीण सिन्हा
केंद्रीय जांच ब्यूरो के महानिदेशक
अर्जुन कुमार सीकरी
चार धाम परियोजना के उच्चाधिकार प्राप्त समिति के अध्यक्ष



Bharat Ke Vartman Mein Kaun Kya Hai Pdf - GyAAnigk

नाम
पद / कार्य
श्री सुरेश. एन पटेल
भारत के केंद्रीय सतर्कता आयुक्त
श्री अशोक कुमार माथुर
वेतन आयोग के अध्यक्ष
श्री नंद किशोर सिंह
15 वे वित्त आयोग के अध्यक्ष
श्री अरुण कुमार मिश्रा
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष
श्री वीके त्रिपाठी
रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष
श्री प्रसून जोशी
केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) के अध्यक्ष
श्री पीयूष गोयल
कपड़ा मंत्रालय, वाणिज्य मंत्रालय, उपभोक्ता कल्याण मंत्रालय
 श्री मनोज सोनी
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के चेयरमैन
श्री विनीत जोशी
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के महानिदेशक
श्रीमती रेखा शर्मा
राष्ट्रीय महिला आयोग के अध्यक्ष
श्री रविंदर भाकर
केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) के सीईओ
श्री विवेक जोशी
भारत के महापंजीयक एवं जनगणना आयुक्त
श्री शशि शेखर वेम्पती
प्रसार भारती के सीईओ
श्री मृणाल पांडे
प्रसार भारती के अध्यक्ष
श्री प्रदीप कुमार जोशी
लोक सेवा समिति के अध्यक्ष
श्रीमती सोमा मंडल
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड(SAIL) की पहली महिला अध्यक्ष
प्रियांक कानूनगो
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष
राम मोहन राव अमारा
SBI के MD & CEO
भूपेंद्र यादव
श्रम मंत्रालय, पर्यावरण मंत्रालय
श्री Dr. P. D. Vaghela
भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI) के अध्यक्ष
श्री अविक सरकार
प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (PTI) के अध्यक्ष
अनुराग ठाकुर
खेल मंत्रालय, सुचना और प्रसारण मंत्रालय, युवा मामलों के मंत्रालय
श्री संजीव कुमार
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन
श्री प्रवीण कुमार पुरवार
भारत संचार निगम लिमिटेड के अध्यक्ष
श्री शेखर कपूर
भारतीय फिल्म और टेलिविज़न संस्थान के अध्यक्ष
एमआर कुमार
LIC के अध्यक्ष



वर्तमान में कौन क्या है pdf - GyAAnigk

नाम
पद / कार्य
श्री सुशील चंद्र मिश्रा
आयल इंडिया लिमिटेड के निदेशक
श्री गुरदीप सिंह
नेशनल थर्मल पावर कारपोरेशन के निदेशक
श्री प्रमोद अग्रवाल
कोल इंडिया लिमिटेड के निदेशक
श्री एस. सोमनाथ
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के चेयरमैन
श्री नलिन सिंघल
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक
डॉ श्री जी सतीश रेड्डी
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) के अध्यक्ष
श्री सामंत गोयल
रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) के निदेशक
श्री तपन सिंघल
बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस एमडी और सीईओ
श्री श्रीकांत माधव वैद्य
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के अध्यक्ष
श्री सुभाष कुमार
तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक
श्री अजय सिंह
भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (Boxing Federation of India - BFI) के अध्यक्ष
उषा पाढ़े
नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो की पहली महिला महानिदेशक
श्री अजीत कुमार मोहंती
भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र के निदेशक
जस्टिस गीता मित्तल
Broadcasting Content Complaints Council (BCCC) के चेयर पर्सन
माइकल ब्लूमबर्ग
संयुक्त राष्ट्र जलवायु राजदूत
अल्का उपाध्याय
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (National Highways authority of India - NHAI) के अध्यक्ष
एस. उन्नीकृष्णन नायर
विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र के निदेशक
Ramnath Krishnan
ICRA के एमडी और सीईओ
Shekhar C. Mande
वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) के महानिदेशक
Dr. Akinwumi Ayodeji Adesina
अफ्रीका विकास बैंक समूह के अध्यक्ष
विंकेश गुलाटी
फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल्स डीलर्स एसोसिएशन (FADA) के अध्यक्ष
श्री मृत्युंजय महापात्र
भारत मौसम विज्ञान विभाग के महानिदेशक
श्री आदर्श कुमार गोयल
राष्ट्रीय हरित अधिकरण के अध्यक्ष
माधबी पुरी बुच
भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड के अध्यक्ष (Securities and Exchange Board of India - SEBI)
श्री आशीष कुमार चौहान
मुंबई शेयर बाजार का प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी
श्री टी. वी. नरेंद्रन
भारतीय उद्योग परिसंघ के अध्यक्ष




भारत के वर्तमान gk - GyAAnigk

नाम
पद / कार्य
श्री एम आर कुमार
भारतीय जीवन बीमा निगम के Chairperson
श्री जय शाह
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव
श्री राहुल जौहरी
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सीईओ
श्री राहुल द्रविड़
भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच
श्री ग्राहम रीड
भारतीय हॉकी टीम के मुख्य कोच
श्री ग्रेग बार्कले
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के Chairperson
श्री मनु सहानी
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के सीईओ
श्रीमती इंदिरा नूई
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की पहली स्वतंत्र महिला निदेशक
श्री सौरभ गांगुली
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष
श्री नरेंद्र बत्रा
भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष
श्री डीके जैन
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के पहले लोकपाल
नितिश्वर कुमार
जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल के प्रधान सचिव
श्री मुकुंद नरवणे
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS)
श्री अजीत डोभाल
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार
श्री नृत्य गोपाल दास
राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का अध्यक्ष
श्री Leandro Negre
अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (IHF) के अध्यक्ष
श्री एस किशोर
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) के चेयरमैन
श्री ओम बिरला
लोकसभा के प्रोटेम स्पीकर
श्री अनूप कुमार मेंदीरत्ता
भारत के कानून सचिव
श्री सुनील मेहता
भारतीय बैंक संघ के सीईओ
श्री निहार एन जंबुसरिया
भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट संस्थान के अध्यक्ष
श्री विवेक जौहरी
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर सीमा व शुल्क बोर्ड के चेयरमैन
श्री राव इंद्रजीत सिंह
भारतीय पैरालंपिक समिति के अध्यक्ष
श्री विनय मोहन क्वात्रा
भारत के विदेश सचिव
ज्योतिरादित्य सिंधिया
नागरिक उड्डयन मंत्रालय
IAFA (Indian Air Force Academy) के कमांडेंट
एयर मार्शल बी सी शेखर

Watch The Video For More Information About Bharat Mein Vartaman Mein Kaun Kya Hai? 2024 Pdf

  • Video Credit :- Study Our Target YT Channel
  • Video Creator :- Study Our Target YT Channel Creator


भारत में वर्तमान में कौन क्या है? 2024 भाग -7 - GyAAnigk

नाम
पद / कार्य
श्री अर्जुन मुंडा
भारतीय तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष
FATF (Financial Action Task Force) के अध्यक्ष
टी. राजा कुमार
श्री के डी त्रिपाठी
राष्ट्रपति के निजी सचिव
श्री चंद्रशेखर कंबरा
साहित्य अकादमी के प्रमुख
श्री रंजीत रथ
PSU Oil India Limited के CMD
श्री उत्तम पछरने
ललित कला अकादमी के अध्यक्ष
Woorkeri Raman
भारतीय महिला क्रिकेट टीम के मुख्य कोच
श्री डॉ एम. जगदीश कुमार
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष
श्री मुरली रामकृष्णन
साउथ इंडियन बैंक (SIB) के एमडी और सीईओ
श्री एस कृष्णन
पंजाब और सिंध बैंक के एमडी और सीईओ
श्री अश्विनी लोहानी
एयर इंडिया के चेयरमैन
श्री अतुल कुमार गोयल
भारतीय बैंक संघ के चेयरमैन
श्री राफेल मारियाना ग्रोसी
राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के महानिदेशक
श्री एंटोनियो गुटेरेस
संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव
श्रीमती अमीना मोहम्मद
संयुक्त राष्ट्र संघ के उप महासचिव
श्री तिजानी मोहम्मद बांडे
संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74 वें सत्र के अध्यक्ष
श्री जी.आर. चिंताला
राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के अध्यक्ष
श्री डॉ अंतरिक्ष जौहरी
CBSE के निदेशक
श्री शिवसुब्रमण्यम रमन
भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक के अध्यक्ष
श्रीकुमार प्रभाकरण
वायु सेना के पश्चिमी कमान के कमांडिंग इन चीफ
श्री सुभाष कामत
विज्ञापन मानक परिषद भारत (Advertising Standards Council Of India) के अध्यक्ष
श्री Qu Dongyu
संयुक्त राष्ट्र संघ के खाद्य एवं कृषि संगठन के महानिदेशक
मासात्सुगु असाकावा
एशियाई विकास बैंक के अध्यक्ष
Tedros Adhanom Ghebreyesus
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के महानिदेशक
श्री डेविड मालपास
विश्व बैंक के अध्यक्ष
श्री एन चंद्रशेखरन
एयर इंडिया के अध्यक्ष



Vartman Mein Kaun Kya Hai? 2024 भाग -8 - GyAAnigk

नाम
पद / कार्य
Dr Zsuzsanna Jakab
विश्व स्वास्थ्य संगठन के डिप्टी डायरेक्टर जनरल
श्री आयुष्मान खुराना 
यूनिसेफ के बाल अधिकार अभियान का सेलिब्रिटी एडवोकेट
श्रीमती क्रिस्टालिना जार्वीवा
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के महानिदेशक
श्री गाय राडरर
अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) के महानिदेशक
Audrey Azoulay
संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन (UNESCO) के महानिदेशक
Catherine M. Russell
संयुक्त राष्ट्र बाल कोष के कार्यकारी निदेशक
श्री अनिल जैन
अखिल भारतीय टेनिस संघ (AITA) के अध्यक्ष
श्री जस्टिस एएम खानविलकर
सुप्रीम कोर्ट की कानूनी सेवा समिति के अध्यक्ष
श्री परेश रावल
नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के अध्यक्ष
Dr. Ngozi Okonjo-Iweala
विश्व व्यापार संगठन (WTO) के महानिदेशक
श्री मत्सुग अस्कावा
एशियन विकास बैंक के अध्यक्ष
श्री अजीत तिवारी
हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और अध्यक्ष
Ahmed Naser Al-Raisi
अंतरराष्ट्रीय आपराधिक पुलिस संस्था के अध्यक्ष (Interpol)
क्रिस्टीन लेगार्ड
यूरोपीय सेंट्रल बैंक के प्रमुख
Ursula von der Leyen
यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष
Jens Stoltenberg
Woochong Um
एशियन विकास बैंक के कार्यकारी निदेशक
श्री अंशुला कांत
विश्व बैंक के कार्यकारी निदेशक
Jin Liqun
एशियन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट बैंक के अध्यक्ष (AIIB)
श्री Jürgen Stock
अंतरराष्ट्रीय आपराधिक पुलिस संस्था के महासचिव
श्री Gianni Infantino
फीफा के अध्यक्ष
श्री Haitham Al Ghais
पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन के महासचिव {OPEC}
श्री लीम जोक होई
दक्षिण पूर्व एशियाई राष्ट्र संघ (ASEAN) के महासचिव
श्री Bill Nelson
नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) के प्रमुख
Stefan Bomhard
इंपीरियल टोबैको कंपनी के CEO
जय शाह
एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष



भारत में वर्तमान में कौन क्या है? 2024 भाग - 9 - GyAAnigk*

नाम
पद / कार्य
श्री सेबेस्टियन कोए
International Athletics Federation (IAF) के अध्यक्ष
संजय गुप्ता
Internet & Mobile Association of India (IAMAI) के नए अध्यक्ष
सुधांशु मित्तल
खो खो फेडरेशन ऑफ़ इंडिया (KKFI)’ के अध्यक्ष
पीयूष गोयल
राज्यसभा में सदन के नेता
मुख्तार अब्बास नकवी
राज्यसभा में सदन के उपनेता
विवेक राम चौधरी
भारतीय वायुसेना के उप प्रमुख
सतीश अग्निहोत्री
National High-Speed Rail Corporation Limited (NHSRCL)’ के नए MD
श्री शंभू नाथ श्रीवास्तव
Indian Federation of United Nation Association (IFUNA)’ के नए अध्यक्ष
श्री गिरिराज सिंह
विकास मंत्री
जी. किशन रेड्डी
पर्यटन मंत्रालय, संस्कृति मंत्रालय, उत्तर-पूर्वी मामलों के मंत्रालय
सर्वानंद सोनोवाल
आयुष मंत्रालय, बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्रालय
श्री आर.के. सिंह
ऊर्जा, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय
श्री रवनीत सिंह
भारतीय नौसेना के उप प्रमुख
श्री मुखमीत एस. भाटिया
कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) के नए महानिदेशक
बी. वी. आर. सुब्रमण्यम
देश के नए वाणिज्य सचिव
श्री संजीव कुमार
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (Airports Authority of India AAI) के अध्यक्ष
एम. ए. गणपति
National Security Guard (NSG) का महानिदेशक
एन. वेणुधर रेड्डी
ऑल इंडिया रेडियो (AIR)’ के नए महानिदेशक (DG)
एयर मार्शल विवेक राम चौधरी
वायु सेना के नए उप प्रमुख
श्री विक्रमजीत सेन
Indian Broadcasting Foundation के अध्यक्ष
श्री पुरुषोत्तम रुपाला
पशुपालन, मत्स्य पालन और डेयरी मंत्रालय
श्री अख़िम स्टीनर
UNDP Secretary General
श्री दीपक मिश्रा
ICRIER (Indian Council for Research on International Economic Relations) का मुख्य कार्यकारी अधिकारी
Esala Ruwan Weerakoon
SAARC के महासचिव
श्री अनुज अग्रवाल
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (Airports Authority of India AAI) के Chairman
श्री शशिधर सिन्हा
बार्क (BARC) इंडिया के अध्यक्ष


भारत में वर्तमान में कौन क्या है? | Bharat Mein Vartaman Mein Kaun Kya hai? 2024 भाग -10 Pdf

नाम
पद/कार्य
IAS अधिकारी अभिषेक सिंह
राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस डिवीजन के प्रमुख
नितिन परांजपे
हिंदुस्तान युनिलीवर लिमिटेड के गैर कार्यकारी अध्यक्ष
राकेश शर्मा
भारतीय औद्योगिक विकास बैंक के MD & CEO
सुजॉय चौधरी
इंडियन ऑयल के बोर्ड में निदेशक (योजना एवं कारोबार विकास) 
संजीव सान्याल
प्रधानमंत्री का आर्थिक सलाहकार परिषद का पूर्णकालिक सदस्य
उपेंद्र द्विवेदी
थल सेना के उत्तरी कमान के कमांडिंग इन चीफ
डॉ मदन मोहन त्रिपाठी
राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (NIELIT) के महानिदेशक
प्रोफेसर एम जगदीश कुमार
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग का अध्यक्ष
श्रीनिवास मूर्ति
DRDO की रक्षा अनुसंधान और विकास प्रयोगशाला के निदेशक
एन. चंद्रशेखरन
टाटा संस के अध्यक्ष
इल्कर आयसी
टर्किश एयरलाइंस के CEO & MD
तकुया त्सुमुरा
Honda Cars India के President and CEO
चेतन घाटे
आर्थिक विकास संस्थान के नए निदेशक
चन्नीरा बंसी पोनप्पा
भारतीय सेना के नए Deputy Chief of Army Staff 
संजय मल्होत्रा
भारतीय रिजर्व बैंक के केंद्रीय बोर्ड के निदेशक
विनीत जोशी
Central Board Of Secondary Education (CBSE) के अध्यक्ष
देबाशिस मित्रा
Institute of Chartered Accountants of India के नए अध्यक्ष
गीता मित्तल
Table Tennis Federation of India (TTFI) के अध्यक्ष
सेनापति क्रिस गोपालकृष्णन
‘Reserve Bank Innovation Hub (RBIH)’ के पहले अध्यक्ष



भारत में वर्तमान में कौन क्या है? | Bharat Mein Vartaman Mein Kaun Kya hai? 2024 भाग -11 Pdf
नाम
पद/कार्य
संजय मल्होत्रा
वित्तीय सेवा विभाग के सचिव
प्रदीप शाह
फाइजर इंडिया के अध्यक्ष
दिनेश प्रसाद सकलानी
National Council of Educational Research and Training (NCERT) के नए निदेशक
राहुल भाटिया
इंडिगो एयरलाइन के प्रबंध निदेशक
सोनाली सिंह
भारत के लेखा महानियंत्रक
जीएवी रेडी
रक्षा खुफिया एजेंसी के प्रमुख
न्यायमूर्ति डी.एन. पटेल
दूरसंचार विवाद निपटान और अपीलीय न्यायाधिकरण का अध्यक्ष
लेफ्टिनेंट जनरल विनोद जी खंडारे
रक्षा मंत्रालय में सलाहकार
 IFS अधिकारी रेणु सिंह वन अनुसंधान संस्थान (FRI) की निदेशक
गिल्बर्ट हौंगबो
अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन का महानिदेशक
महेश वर्मा
अस्पतालों और स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं के लिए राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड (NABH) के अध्यक्ष
विकास कुमार
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) के नए प्रबंध निदेशक
महेश वर्मा
NABH के नए अध्यक्ष
डॉ. एस राजू भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के महानिदेशक
अपराजिता शर्मा अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ (आईटीयू) के प्रशासन और प्रबंधन पर परिषद की स्थायी समिति के उपाध्यक्ष
लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे थल सेना के उप प्रमुख
लवलीना बोर्गोहेन
IBA Athletes Committee का अध्यक्ष
अनवर हुसैन शेख
WTO समिति के नए अध्यक्ष
राजेश गेरा
राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र के महानिदेशक


बोनस ज्ञान

इस पोस्ट को अंतिम तक पढ़ने के लिए धन्यवाद, आप बहुत ही बुद्धिमान हो, आपके लिए स्पेशल ज्ञान सिर्फ आपके लिए, क्या आपको पता है भारत के वर्तमान समय में गृह मंत्री कौन हैं।

और क्या आपको पता है एक गृह मंत्री के क्या कार्य होते हैं, और भारत के पहले और अमित शाह जी से पहले गृह मंत्री कौन थे, इत्यादि इसी तरह के बहुत सवालों का आज आपको जवाब मिलेगा तो चलो फिर।


भारत के गृह मंत्री कौन हैं?


वर्तमान में भारत के गृहमंत्री श्री अमित शाह जी हैं। 30 मई 2019 सेे अमित शाह जी भारत के गृह मंत्री के रूप में कार्य कर रहे हैं। इससे पहले वह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे। वो अहमदाबाद लोकसभा सीट से इलेक्शन जीत के सांसद बने है।


ये उनका सांसद के रूप में पहला कार्यकाल है। इससे पहले (इनका कार्यकाल 26 मई 2014 से 30 मई 2019 तक था) गृह मंत्री राजनाथ सिंह जी थे।


इससे पहले वो श्री नरेंद्र मोदी जी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब वो राज्य के गृहमंत्री के सलाहकार के रूप में काम कर चुके हैं।


अब आप सोच रहे होंगे कि भारत के वर्तमान में गृह मंत्री अमित शाह जी है, तो भारत के पहले गृह मंत्री कौन थे, तो मैं आपको बता देना चाहता हूं कि भारत के पहले गृह मंत्री माननीय श्री सरदार बल्लभ भाई पटेल जी थे। इनका कार्यकाल 2 सितम्बर 1946 से 12 दिसंबर 1950 तक था।


गृह मंत्री के क्या कार्य हैं?


जिस तरह से प्रदेश के गृह मंत्री का दायरा प्रदेश तक ही सीमित होता है तो देश के गृह मंत्री का दायरा पूरा देश होता है।


प्रदेश का गृह मंत्री पूरे प्रदेश में शक्तिशाली होता है।


गृह मंत्री का मुख्य उद्देश्य भारत की आंतरिक सुरक्षा से सम्बन्धित विषयों को देखना है। समय से सब को न्याय प्राप्त कराना। आंतरिक सुरक्षा प्रदान करना और आतंकवाद विद्रोह और उग्रवाद को समाप्त करना इत्यादि गृह मंत्री के क्या कार्य होते हैं।


आज का सवाल आपके लिए 👇👇

संसदीय कार्य मंत्रालय कोयला मंत्रालय के मंत्री कौन हैं?
जवाब कमेंट बॉक्स में जरुर शेयर करें



Download PDF File Of Bharat Mein Vartaman Mein Kaun Kya Hai? | भारत में वर्तमान में कौन क्या है?👇👇

उम्मीद करता हूं कि आपको यह पोस्ट Bharat Mein Vartaman Mein Kaun Kya Hai? | भारत में वर्तमान में कौन क्या है? 2024 Pdf Download - GyAAnigk पढ़कर भारत में वर्तमान में कौन क्या है? (Bharat Mein Vartaman Mein Kaun Kya Hai?) उसकी जानकारी मिल गई होगी।


तो मेरी मदद करने के लिए नीचे में दिए गए Green WhatsApp बटन में क्लिक करके अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें Because "SHARING IS CARING" 🥺 आपकी बड़ी मेहरबानी होगी 🙏🏻🙏🏻



नोट :- अगर कुछ इसमें त्रुटि है तो जरूर बताएं ताकि हम उसे सुधार सकें धन्यवाद।


-----------------------------
🙏🏻 JOIN OUR TELEGRAM CHANNEL 🙏🏻
-------------------------------

3 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने