अब एटीएम (ATM) से पैसा निकालने के लिए आपको जेब में ATM Card लेकर घूमने की जरूरत नहीं है। आप UPI के जरिए एटीएम से पैसा निकाल सकते हैं। 

क्यों, है ना यह कमाल का फीचर?

बिना डेबिट कार्ड निकालें ATM से कैश, BOB ने शुरु की UPI के जरिए निकासी की सुविधा - GyAAnigk


बैंक ऑफ बड़ौदा इस तरह की सुविधा देने वाला पहला सरकारी बैंक है। वैसे आपका बैंक ऑफ बड़ौदा में अकाउंट है कि नहीं? कमेंट बॉक्स में जरूर बताना 

  • देश के प्रमुख सरकारी बैंकों में से एक बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ने एक नई एटीएम (ATM) सर्विस की शुरूआत की है।
  • जिसके तहत आप बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम पर UPI का उपयोग करके भी कैश निकाल सकते हैं।
  • बैंक ने इंटरऑपरेबल कार्डलेस कैश विथड्रॉल (ICCW) सर्विस शुरू किया है।
  • इस सर्विस के जरिए आप एक दिन में केवल 2 बार ही एटीएम से कैश निकाल सकेंगे।
  • आप एक बार में अधिकतम 5000 रु निकाल सकेंगे। यानी कि आप एक दिन में 10 हजार रुपये ही निकाल सकते हैं। 


Post a Comment

और नया पुराने