G20 या G21 समिट 2024 की मेजबानी कौन-सा देश करेगा? | Which Country Will Host The G20 Or G21 Summit 2024? - GyAAnigk


G20 या G21 समिट 2024 की मेजबानी कौन-सा देश करेगा? | Which Country Will Host The G20 Or G21 Summit 2024? - GyAAnigk


  • G20 समिट के आखिरी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी ने G20 की अध्यक्षता ब्राजील देश के राष्ट्रपति लूला डा सिल्वा (President Of Brazil) को सौंप दी है।
  • इसी के साथ PM ने समिट के समापन का ऐलान किया।
  • ब्राजील अगले साल होने वाली G20 या यूं कहें G21 समिट का आयोजन करेगा। क्योंकि जी-20 के साथ अब अफ्रीकन यूनियन भी जुड़ गया है।
  • मोदीजी ने संस्कृत भाषा में कहा - “स्वस्ति अस्तु विश्वस्य!” यानी संपूर्ण विश्व में आशा और शांति का संचार हो।
  • मोदीजी ने कहा - UNSC में अभी तक उतने ही सदस्य हैं जितने इसकी स्थापना के वक्त थे। स्थायी देशों की संख्या बढ़नी चाहिए।
  • इसके बाद ब्राजील के राष्ट्रपति ने कहा कि गरीब देशों की कर्ज की समस्या पर ध्यान देना होगा। दुनिया को भुखमरी खत्म करने की कोशिश बढ़ानी होगी।

Post a Comment

और नया पुराने