मध्य प्रदेश में अब रसोई गैस सिलेंडर 450 रुपए में मिलेगा | Now LPG Cylinder Will Be Available For Rs 450 In Madhya Pradesh - GyAAnigk

मध्य प्रदेश में अब रसोई गैस सिलेंडर 450 रुपए में मिलेगा | Now LPG Cylinder Will Be Available For Rs 450 In Madhya Pradesh - GyAAnigk



  • मध्य प्रदेश में अब लाडली बहनों को रसोई गैस सिलेंडर 450 रुपए में मिलेगा। पहले सिलेंडर की कीमत 1050 रुपए थी।
  • अब लाडली बहनें गैस कम्पनी से सिलेंडर खरीदेंगी, लेकिन बाद में उन्हें 600 रुपए की राशि उनके बैंक खाते में वापस मिल जाएगी।
  • योजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने किया है। टीकमगढ़ जिले की "लक्ष्मी रैकवार" योजना की पहली हितग्राही बनीं हैं।
  • प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की लाभार्थी लाडली बहनों को ऑयल कम्पनी सीधे 600 रुपए की राशि उनके बैंक खाते में वापस कर देगी।
  • जो लाडली बहनें प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की लाभार्थी नहीं हैं, उन्हें राज्य सरकार सीधे 600 रुपए की राशि उनके बैंक खाते में वापस कर देगी।
  • लाडली बहनों को योजना का लाभ लेने के लिए पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन के लिए LPG Connection I'd 🆔 और समग्र आईडी की जरूरत होगी।


Post a Comment

और नया पुराने