BRICS को अब BRICS PLUS के नाम से जाना जाएगा, बढ़ जाएगा सदस्यों की संख्या | BRICS will Now Be Known As BRICS PLUS, The Number Of Members Will Increase - GyAAnigk


BRICS को अब BRICS PLUS के नाम से जाना जाएगा, बढ़ जाएगा सदस्यों की संख्या | BRICS will Now Be Known As BRICS PLUS, The Number Of Members Will Increase | GyAAnigk


  • ब्रिक्‍स देशों के समूह ने छह नए देशों- अर्जेंटीना, इजिप्‍ट, इथियोपिया, ईरान, सऊदी अरब और संयुक्‍त अरब अमीरात (UAE) को इसमें शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है।
  • ब्रिक्‍स के वृहद स्‍वरूप देने और इसकी पहुंच बढ़ाने के लिए यह कदम उठाया गया है।
  • वर्ष 2010 के बाद यह पहला मौका है जब ब्रिक्स में किसी देशों को शामिल किया गया है।
  • इससे पहले साउथ अफ्रीका को ब्रिक्स के 5वें सदस्य के रूप में स्‍थान दिया गया था।
  • नई सदस्‍यता 1 जनवरी से 2024 से प्रभावी होगी।
  • 40 से भी ज्यादा देशों ने ब्रिक्स में शामिल होने में रुचि दिखाई है और 22 ने आधिकारिक रूप से सदस्यता मांगी है।
  • अब ऐसा कहा जा रहा है कि BRICS को BRICS PLUS के नाम से जाना जाएगा।



Post a Comment

और नया पुराने