भारत में पहला 3D प्रिंटेड पोस्ट ऑफिस का उद्घाटन बेंगलुरु शहर में किया गया है | India's First 3D Printed Post Office Has Been Inaugurated In The City Of Bengaluru - GyAAnigk


भारत में पहला 3D प्रिंटेड पोस्ट ऑफिस का उद्घाटन बेंगलुरु शहर में किया गया है | India's First 3D Printed Post Office Has Been Inaugurated In The City Of Bengaluru - GyAAnigk

  • भारत में पहला 3D प्रिंटेड पोस्ट ऑफिस बनकर आम जनता के लिए खुल चुका है।
  • इसका उद्घाटन केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव जी ने किया है।
  • ये पोस्ट ऑफिस कर्नाटक राज्य के बेंगलुरु के कैम्ब्रिज लेआउट क्षेत्र में खोला गया है।
  • 1100 वर्ग फुट के 3डी-प्रिंट डाकघर भवन का उद्घाटन बेंगलुरु के उल्सूर बाजार के पास कैम्ब्रिज लेआउट में किया गया है।
  • डाकघर के निर्माण के लिए 45 दिन का समय तय किया गया था लेकिन ये 43 दिन में बनकर तैयार हो गया है।

  • Video Credit : World Affairs YT Channel
  • Video Creator :- Prashant Dhawan Sir

  • इस पोस्ट ऑफिस को लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड और IIT मद्रास ने मिलकर तैयार किया है।
  • इस पोस्ट ऑफिस को बनाने में कुल खर्च करीब 23 लाख रुपये आया है जो पारंपरिक तरीकों की तुलना में 30-40 प्रतिशत कम है।
  • IIT मद्रास के प्रोफेसर मनु संथानम ने इस इमारत की 3डी प्रिंटिंग के लिए एलएंडटी को तकनीकी सहायता प्रदान की थी।
  • इस पोस्ट ऑफिस के निर्माण में इस्तेमाल की गई 3डी प्रिंटिंग तकनीक डेनमार्क देश से आयात की गई थी।


Post a Comment

और नया पुराने