बिटकॉइन को राष्ट्रीय मुद्रा बनाने वाला विश्व का पहला देश कौन-सा है? | Which Is The First Country In The World To Make Bitcoin A National Currency?

- अल सल्वाडोर क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन को कानूनी दर्जा देने वाला दुनिया का पहला देश है।
- अल सल्वाडोर कांग्रेस ने 9 जून 2021 को देश में बिटकॉइन को कानूनी तौर पर मान्यता देने वाले बिल को मंजूरी दी थी।
- अल सल्वाडोर से पहले किसी भी देश ने बिटकॉइन को अपनी वैध करेंसी नहीं घोषित किया था।
- अल-सल्वाडोर में बिटकॉइन को किसी भी सौदे के लिए कानूनी करेंसी के तौर पर मान्यता मिल गई है।
- अल-सल्वाडोर की संसद में बिटकॉइन को 62 की तुलना में 84 वोटों से मंजूरी दी गई थी।
- तब अल-सल्वाडोर राष्ट्रपति नायिब बुकेले ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी।
- अल-सल्वाडोर में बिटकॉइन पर कोई कैपिटल गेन्स टैक्स नहीं लगाया जाता है।
क्या है बिटकॉइन? बिटकॉइन को किसने और कब बनाया था?
- बिटकॉइन एक प्रकार की डिजिटल मुद्रा या क्रिप्टो-करेंसी है, जो तत्काल भुगतान को सक्षम बनाती है।
- बिटकॉइन को वर्ष 2009 में दुनिया के सामने पेश किया गया था।
- यह एक ओपन-सोर्स प्रोटोकॉल पर आधारित है और इसे किसी भी केंद्रीय प्राधिकरण द्वारा जारी नहीं किया जाता है।
- कई लोगों का मानना है कि वर्ष 2008 के वित्तीय संकट में सातोशी नाकामोतो नामक व्यक्ति अथवा व्यक्तियों के समूह द्वारा बिटकॉइन को विकसित की गई थी।
एक टिप्पणी भेजें