रेलवे में क्या है कवच सिस्टम? कैसे काम करता है ये सिस्टम? ओडिशा बालासोर रेल हादसा - GyAAnigk

  • कवच, भारतीय रेलवे का Automatic Security System है, जिसके जरिए रेलवे ट्रेन हादसों को रोक सकती है।
  • कवच लोकोमोटिव में Installed Electronic Components और RFI (Radio Frequency Identification) की एक ऐसी सिस्टम है जो रेलवे के सिग्नल सिस्टम के साथ साथ पटरियों पर दौड़ रही ट्रेनों की स्पीड को भी नियंत्रित करती है।
  • कवच एक ऐसा सिस्टम है जिसे हर स्टेशन पर 1 KM की दूरी पर इंस्टॉल किया जाता है।
  • इसके साथ ही इसे ट्रेन, ट्रैक और रेलवे सिग्नल सिस्टम में भी इंस्टॉल किया जाता है।
  • यह पूरा सिस्टम एक दूसरे कंपोनेंट्स से UHRF (Ultra High Radio Frequency) के जरिए बातचीत करता है।
  • मार्च 2022 में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी की मौजूदगी में इसका सफलतापूर्वक परीक्षण हुआ था।
  • कवच सिस्टम को अब तक साउथ सेंट्रल रेलवे के 1445 किलोमीटर रूट के साथ साथ 77 ट्रेनों में जोड़ा गया है।


Post a Comment

और नया पुराने