दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सड़क नेटवर्क वाला देश बन गया भारत | India Has Become The Second Largest Road Network Country In The World - GyAAnigk

दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सड़क नेटवर्क वाला देश बन गया भारत | India Has Become The Second Largest Road Network Country In The World - GyAAnigk

  • नितिन गडकरी जी के अनुसार रोड नेटवर्क के मामले में भारत ने पड़ोसी देश चीन को पछाड़ दिया है।
  • अपना प्यारा देश भारत नंबर 1 बनने से बस एक कदम ही दूर है।
  • अमेरिका के बाद अब भारत के पास दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा Road Network है।
  • नितिन गडकरी जी के अनुसार बीते 9 सालों में देश में राष्ट्रीय राजमार्ग की कुल लंबाई लगभग 59 फीसदी बढ़ी है।
  • साल 2014 के बाद से भारत में 1.45 लाख किमी का लंबा रोड नेटवर्क तैयार हो गया है।
  • वर्तमान समय में अमेरिका 6,832,000 किलोमीटर के साथ रोड नेटवर्क्स के मामले में पहले स्थान पर है।
  • वहीं बात करें भारत की तो, भारत 6,371,847 किलोमीटर के साथ रोड नेटवर्क्स के मामले में दूसरे स्थान पर है, और पड़ोसी देश चीन 5,200,000 किलोमीटर के साथ तीसरे स्थान पर बना हुआ है।

List Of Top 5 Countries By Road Network Size - GyAAnigk

  • 1: United States -  68 लाख 32 हजार किलोमीटर
  • 2: India - 63 लाख 71 हजार 847 किलोमीटर
  • 3: China - 52 लाख किलोमीटर
  • 4: Brazil - 20 लाख किलोमीटर
  • 5: Russia -  15 लाख 38 हजार किलोमीटर

Post a Comment

और नया पुराने