इसरो ने Reusable Launch Vehicle Autonomous Landing Mission (RLV LEX) का सफलतापूर्वक परीक्षण पूरा किया है.
IMG Src : ISRO And DRDO 



  • अंतरिक्ष विज्ञान की दिशा में Indian Space Research Organization (ISRO) ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है।
  • रविवार को इसरो ने Reusable Launch Vehicle Autonomous Landing Mission (RLV LEX) का सफलतापूर्वक परीक्षण पूरा कर लिया है।
  • यह परीक्षण कर्नाटक के चित्रदुर्ग एयरोनाटिकल टेस्ट रेंज में किया गया था।
  • इसमें वायुसेना के चिनूक हेलीकाप्टर का प्रयोग किया गया था।
  • भारतीय वायुसेना के चिनूक हेलीकॉप्टर से 4.6 किमी. की ऊंचाई पर हवा में छोड़े गए रीयूजेबल लॉन्च व्हीकल ने खुद ही आधा घंटे बाद ATR में लैंड किया गया।
  • इसरो इस प्रोजेक्ट को 2030 तक पूरा करने की तैयारी में है, ताकि बार-बार रॉकेट बनाने का खर्च बच सके।
  • इससे स्पेस मिशन की लागत 10 गुना कम हो जाएगी।
  • इससे अब इलोन मस्क की कंपनी स्पेस एक्स को तगड़ा कंपीटीशन मिलेगा।

Post a Comment

और नया पुराने